गाँव खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहा था युवक
सूचना मिलने पर गिरवा पुलिस ने किया अरेस्ट
UP TIMES NEWS- अपराधियों पर बांदा पुलिस का शिकंजा लगातार जारी है। गिरवा पुलिस ने तमंचा लेकर खुलेआम घूम रहे एक युवक को पकड़ा है। जिसके कब्जे से 12 बोर का तमंचा तथा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना गिरवां पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ भ्रमण कर रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। सीओ कृष्णचन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार की रात थाना गिरवां पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि नहर पुलिया सौता स्योढा के पास एक युवक तमंचा लेकर घूम रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को हिरासत में लिया गया तथा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूंछतांछ के दौरान युवक ने अपना नामहरिश्चन्द्र पुत्र रामसजीवन वर्मा निवासी ग्राम सौता स्योढ़ा थाना गिरवां बताया। गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में खुरहण्ड चौकी प्रभारी यज्ञनारायण भार्गव,आरक्षी महेंद्र कुमार, संजय कुमार शामिल रहे।