दुराचार की पिता का बायोडाटा सोशल मीडिया में किया था वायरल
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
UP TIMES NEWS- कालिंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दरिंदगी का शिकार मासूम बालिका की पहचान सोशल मीडिया में उजागर करने के मामले में बांदा पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ा है। वही अन्य कई की भी तलाश जारी है।
गौरतलब हो कि थाना कालिंजर क्षेत्रान्तर्गत एक 06 वर्षीय बालिका के साथ पडोसी व पूर्व परिचित व्यक्ति द्वारा अपने घर में लिवा जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। एसपी पलाश बंसल ने आरोपी को पकड़ने के लिए कालिंजर तथा एसओजी की टीम गठित की थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं बालिका का कानपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। इस घटना को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीडिता की पहचान(नाम/पता/फोटो) आदि को उजागर किया गया था जिसके संबंध में थाना कालिंजर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है। इसी क्रम में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त राकेश वर्मा पुत्र गया प्रसाद वर्मा निवासी दुबरिया थाना बदौसा जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीड़िता की पहचान उजागर की गई थी। अन्य व्यक्ति जिनके द्वारा किसी भी प्रकार से पीड़िता की पहचान उजागर कर उसकी निजता का उल्लंघन किया गया है। उनकी भी पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही की जाएगी। सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने आमजनजनों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में पीड़िता की पहचान उजागर करना न केवल नैतिक रूप से निंदनीय है, बल्कि विधिक दृष्टिकोण से गंभीर दंडनीय अपराध भी है। इस प्रकार की सूचना/फोटो/वीडियो का सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम से प्रसारण करने से बचें। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र कुमार सिंह,उप निरीक्षक सतीश चन्द्र गौतम,आरक्षी अवधेश यादव, यादवेन्द्र शामिल रहे।