फर्जी सूचना देने के मामले में युवक गिरफ्तार

विगत 20 जून को दुर्घटना की दी थी भ्रामक सूचना

मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस कर रही थी सूचना देने वाले युवक की तलाश

UP TIMES NEWS- दुर्घटना की फर्जी सूचना देना युवक को महंगा पड़ गया। फर्जी सूचना के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बबेरू पुलिस द्वारा फर्जी कॉल कर सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने वाले युवक
विकास पुत्र जगतनारायण निवासी ग्राम पतवन थाना बबेरू जनपद बांदा को गिरफ्तार कर लिया गया है । सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि विगत 20 जून को थाना बबेरू क्षेत्र के ग्राम पतवन के रहने वाले विकास पुत्र जगतनारायण द्वारा डायल 112 पर फर्जी कॉल करके सूचना दी कि ग्राम मुरवल व अलीहा के मध्य दो बसों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु तथा दो घायल हो गए । सूचना को गंभीरता से लेते हुए पीआरवी (डायल 112), स्थानीय थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं 108 एम्बुलेंस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई । मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि ऐसी कोई भी सड़क दुर्घटना नहीं हुई थी । जांच में ज्ञात हुआ कि युवक द्वारा जानबूझकर गलत सूचना देकर सरकारी संसाधनों का फर्जी उपयोग किया गया । जिसमें थाना बबेरू पर विकास के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में रविवार को मुखबिर की सूचना अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय उपजिलाधिकारी समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,आरक्षी इन्द्रजीत शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन की सख्त चेतावनी
इस प्रकार की फर्जी कॉल या सूचना देना कानूनन अपराध है। जिसमें कठोर दंड का प्रावधान है । आमजन से पुलिस ने अपील की है कि डायल 112 एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं का दुरुपयोग न करें। अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!