घरेलू कलह के चलते नदी में कूद कर किया जान देने का प्रयास
सूचना के मिलते ही पुलिस ने तत्काल गोताखोरों की मदद से कराई महिला की खोज
UP TIMES NEWS- बांदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आत्महत्या करने के इरादे से महिला ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने देखा तब सूचना पुलिस को दी। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने महिला की जान बचा ली है। जान बचाने के बाद पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एडिशनल एसपी शिवराज ने बताया कि थाना चिल्ला क्षेत्र के बरेठीकला गुड्डन पत्नी जयकरन की रहने वाली महिला द्वारा युमना नदी पुल से यमुना नदी में आत्महत्या करने के लिए कूद गई। सूचना पर थाना चिल्ला पुलिस द्वारा तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद से सकुशल बचा लिया गया। पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को बुलाया गया तो परिजनों द्वारा बताया गया कि महिला काफी दिनों से मानसिक रुप से अस्वस्थ्य है तथा उसका इलाज ग्वालियर से चल रहा है तथा पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है । महिला के मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा संवेदनशील रवैया अपनाते हुए काउंसलिंग की गई, तथा उसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और परिवार व समाज से जुड़ाव बनाए रखने जैसे विषयों पर समझाया गया तथा परिजनों को भी महिला को भावनात्मक रूप से सहयोग देने और उसके साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने व घर का वातावरण सकारात्मक और तनावमुक्त बनाए रखने हेतु समझाया गया। जिससे महिला आत्मविश्वास महसूस कर सके, साथ ही उसे सामाजिक गतिविधियों में जोड़कर समाज से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करने हेतु भी बताया गया । परिजनों ने पुलिस टीम व गोताखोरों को हृदय से धन्यवाद दिया। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि महिला दिमागी रूप से परेशान रहती है। जिसका उपचार भी चल रहा है। बचाने वाली टीम ने प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी मय टीम,गोताखोर रिंकू निषाद,गोताखोर पप्पू निषाद शामिल रहे।