इलाज करने के बजाय परिजन कराते रहे झाड़फूंक
UP TIMES NEWS- जनपद बाँदा में झाड़फूंक की चक्कर मे एक महिला की जान चली गई। सर्प के काटने के बाद परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय ओझाओं का सहारा लेते रहे।
जनपद बाँदा के बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव निवासी 32 वर्षीय कल्पना पत्नी सुनील मंगलवार की रात अपने पांच वर्षीय पुत्र शनि के साथ बेड पर सो रही थी। तभी सर्प ने उसकी पीठ में डस लिया। शोर बचाने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। ओझाओ को बुला कर उसकी झाड़ फूक करवाई लेकिन हालत में सुधार नही हुआ। उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरो ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।