पति के आत्महत्या करने के मामले में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

पत्नी की हरकतों से परेशान होकर युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला

बेटी की तहरीर पर मुकदमा काम करने के बाद पत्नी तथा प्रेमी को किया अरेस्ट

UP TIMES NEWS- पति के आत्महत्या करने के मामले में दोषी पत्नी तथा उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने वाली पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीशनल एसपी शिवराज ने बताया कि विगत 06 मई को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत परशुराम तालाब की रहने वाली मृतक की पुत्री द्वारा सूचना दी गई की मेरी मां और उसके प्रेमी द्वारा दोनों ने मिलकर मेरे पिता को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। जिसके सम्बन्ध थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के क्रम मे कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामलें में उसकी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम गुडिया पत्नी मायाराम निवासी परशुराम तालाब थाना कोतवाली नगर, गोपालदास उर्फ पुतुवा पुत्र रामसिंह निवासी पतारा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गौतम सोनी, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, गवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी बबली शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!