सूचना पर पुलिस ने तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार
अभियुक्त की कब्जे से बरामद हुआ 315 बोर का तमंचा
UP TIMES NEWS- गांव में खुलेआम तमंचा लेकर घूमना एक युवक को महंगा पड़ गया। किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। फिर क्या था पुलिस ने मौके पर पहुंचे युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है
मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के भिम्मा का पुरवा मजरा गुरेह निवासी विजय वर्मा पुत्र रामकिशोर वर्मा सोमवार की सुबह अपने गांव में खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहा था। यही नहीं बात-बात में गांव वालों को तमंचा का धौस भी दिख रहा था। इसी बीच गांव वालों ने सूचना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे को दे दी। सूचना के मिलते ही कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे मय टीम के गांव पहुंचे। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे के अलावा उपनिरीक्षक संतोष सिंह आरक्षी सचिन पटेल राघवेंद्र सिंह उदय सिंह भी शामिल रहे हैं