सामग्री मिलने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी

रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

सामग्री मिलने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी

UP TIMES NEWS- जनपद बांदा में रविवार को समाजसेविकों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कपड़े सहित अन्य जरूरतमंद सामग्री वितरित की गई।
रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा और बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सहसंरक्षक चन्द्र मौली भारद्वाज,मनु बंसल के संरक्षण में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संगठन मंत्री सुनील सक्सेना की अध्यक्षता में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के कार्यालय प्रभारी मोहम्मद शमीम के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव ग्राम कनवारा ब्लॉक बड़ोखर तहसील बाँदा की उपस्थित में शहर के जिम्मेदार जागरूक लोगों के द्वारा दिए गए कपड़े, किताबें,जूते चप्पल,पर्स,बिस्किट, माचिस, मोमबत्ती आदि का वितरण पूर्व में बाढ़ग्रस्त कनवारा के ग्राम ब्रम्हाडेरा में जरूरतमंद ग्रामीणों को किया गया तथा साथ ही ग्रामीणों को बाढ़, सर्पदंश,स्वास्थ्य तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के संगठन मंत्री सुनील सक्सेना, महिला उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा और सदस्य फरज़ाना बेगम के द्वारा जागरूक किया गया। उक्त कपड़े,किताबें,जूते चप्पल,पर्स, बिस्किट,मोमबत्ती,माचिस आदि मिलने पर गांव वालों ने बेहद खुशी जताई है। समाज सेविकों के द्वारा पूर्व में ग्राम कनवारा के ग्रामीणों को भी जागरुक कर आवश्यक सामान का वितरण किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप में अध्यक्ष रिज़वान अली,उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम,कोषाध्यक्ष इरफ़ान खान,अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी,महिला महामंत्री रिया खान,शाखा प्रमुख गूलर नाका मोहम्मद हामिद,शाखा प्रमुख खाईपार इरफ़ान खान चाँद, सदस्य शहाना खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!