प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जिम्मेदारी के साथ वृक्षारोपण कार्य करने की प्रमुख सचिव ने जारी की एडवाइजरी
UP TIMES NEWS- वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फोटोग्राफ के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम की सूचना मेरी लाइफ पोर्टल पर जरूर अपलोड करें। सूचना अपलोड ना करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की भी प्रमुख सचिव ने चेतावनी दी है।
प्रमुख सचिव बाह्य सहायतिक परियोजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय विभाग/नोडल अधिकारी जनपद बाॅदा पंधारी यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में 9 जुलाई को जनपद में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों तथा प्रभागीय अधिकारी सामाजिक वानिकी को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप वृक्षों का रोपण किया जाए। इसके साथ ही समस्त कार्यदायी विभाग पौध की सुरक्षा की व्यवस्था करें तथा पौध रोपण के फोटाग्राफ सहित सूचना मेरी लाइफ पोर्टल पर सूचना अपलोड करें। बृहद वृक्षारोपण के अन्तर्गत जनपद में छायादार वृक्षों के साथ 25 प्रतिशत फलदार वृक्षों को भी रोपित करने के निर्देश दिये। प्रभागीय वनाधिकारी ने समीक्षा के दौरान बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण की सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु व्यवस्था की गयी है तथा वन विभाग द्वारा एवं कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसका नम्बर-05192-220631 है। प्रत्येक ब्लाक में एक हेक्टयर में विशेष वन बनाये जायेंगे तथा ग्राम दुरेड़ी में फलदार/औषधीय/पर्यावरणीय/प्रकाष्ट प्रजाति के वृक्षों का रोपण कल किया जायेगा। वृक्षारोपण हेतु 73 स्थान नदी किनारे चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने बृहद वृक्षारोपण हेतु सभी 26 विभागों से समन्वय करते हुए डीएफओ को वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये। जनपद में विभिन्न चरणों में 68 लाख 37 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य है, जिसमें वन विभाग 25 लाख 60 हजार व अन्य विभागों द्वारा 42 लाख वृक्षों का रोपण किया जायेगा, जिसके लिए 129 साइटें एवं 04 रेन्ज बनाये गये हैं। उन्होंने सभी वृक्षारोपण वाले स्थलों पर पौध की उपलब्धता एवं सुरक्षा की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना एवं जीरो पावर्टी वाले लाभार्थियों को दो-दो सहजन के वृक्ष वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी जे0 रीभा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ, डीसी मनरेगा, डीएचओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।