बांदा जिले के मझीवां गांव में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
पकड़े गए चोरों में फतेहपुर जनपद कभी चोर है शामिल
UP TIMES NEWS- चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बबेरू पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के रविवार को थाना बबेरु पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को चोरी के सामान साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि थाना बबेरु क्षेत्र के ग्राम मझींवा के रहने वाले बबुआ पुत्र स्वंयवर पाल ने पुलिस को बताया कि विगत 13 जुलाई की रात को उसके घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना बबेरु पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। इस क्रम में थाना बबेरु पुलिस द्वारा अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर श्यामू पाल पुत्र छददु निवासी ग्राम जमोहा थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर,चुनकाई यादव पुत्र चुनुवाद यादव निवासी ग्राम मझीवा गंधी का डेरा थाना बबेरू जनपद बांदा को ग्राम मझींवा के गडरा नाला चन्देल की पुरानी कोठरी के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूंछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी के सामान एक लॉकेट( पीली धातु) एक मंगलसूत्र लॉकेट (पीली धातु) एक कमर बंद (सफ़ेद धातु )एक जोड़ीं पायल (सफ़ेद धातु) बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक धर्म सिंह यादव, प्रदीप कुमार, रामेन्द्र सिंह,आरक्षी अनूप यादव शामिल रहे।