बांदा पुलिस की मदद से यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
लगातार वांटेड रहने के चलते डीआईजी चित्रकूट धाम ने घोषित किया था ईनाम
यूपी न्यूज टाइम्स।
बांदा पुलिस की मदद से यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद के दो इनामी बदमाशों को पकड़ा है। जो गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे थे। लगातार फरार रहने के चलते डीआईजी चित्रकूट धाम द्वारा आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
मंगलवार को जनपदीय पुलिस ने शराब एवं नारकोटिक्स पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग से संबंधित एवं थाना बबेरू के मुकदमा अपराध संख्या 137/25 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 50-50 हजार के ईनामी दो अभियुक्त रिंकू राठी पुत्र स्व. गजेन्द्र सिंह निवासी सैदपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद तथा बिल्लू उर्फ बीर सिंह पुत्र स्व. महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कांशी सैदपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ उ0प्र0 को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक फील्ड यूनिट नोएडा राजकुमार मिश्रा के पर्वेक्षण में उपनिरीक्षक अवध नारायण चैधरी एवं उपनिरीक्षक दीपक कुमार एसटीएफ नोएडा द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। जिसके क्रम में एसटीएफ नोएडा की टीम वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की पतारसी-सुरागरसी हेतु जनपद बांदा क्षेत्र में भ्रमणशील थी उसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि ईनामी अपराधी रिंकू राठी अपने साथी बिल्लू उर्फ बीर सिंह के साथ थाना बबेरू क्षेत्र के ग्राम कोर्रम मोड़ पुलिया के पास मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त रिंकू राठी एवं बिल्लू को धर दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को डाॅक्टरी परीक्षण के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। रिंकू राठी के विरुद्ध दिल्ली, गाजियाबाद, राजस्थान, बिहार, झांसी, बांदा, गुजरात में मुकदमे दर्ज है। वहीं बिल्लू उर्फ बीर सिंह गाजियाबाद, बांदा सहित अन्य जनपदों में अभियोग पंजीकृत है। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज था। लगातार वांछित रहने के चलते डीआईजी परिक्षेत्र के द्वारा 50-50 हजार ईनाम घोषित किया गया था। बबेरू पुलिस की मदद से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ने वाली टीम में बबेरू प्रभारी निरीक्षण राजेन्द्र सिंह राजावत सहित एसटीएफ की टीम शामिल रही।