तमंचे के साथ पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर सहित दो अपराधी

बाइक चोरी के मामले में वांछित चल रहा था हिस्ट्रीशीटर

अन्य अभियुक्त दुराचार के मामले में वर्ष 2023 से चल रहा था फरार

UP TIMES NEWS– बांदा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित दो शातिर अपराधियों को तमंचे के साथ पकड़ा है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

गौरतलब हो कि विगत दिनों बबेरू पुलिस ने बाइक चोरी के गिरोह को पकड़ा था। जिस पर हिस्ट्रीशीटर पंकज वर्मा पुत्र छोटा प्रसाद निवासी औगासी रोड जमुनिहया पुरवा का नाम भी प्रकाश में आया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद से लगातार पुलिस पंकज वर्मा को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अभियुक्त पंकज वर्मा औगासी रोड स्थित नहर पटरी के पास मौजूद है। सूचना के मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा सक्रियता से धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त की कब्जे से तमंचा भी बरामद हुआ है। बबेरू प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि अभियुक्त स्थानीय कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके विरुद्ध चोरी सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि बाइक चोरी के मामले में वह वांटेड भी चल रहा था। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक विजय बहादुर,आरक्षी रजनीश पांडे,सूर्यांश शामिल रहे। इसी प्रकार बिसंडा पुलिस ने नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने तथा जबरिया दुराचार करने के आरोपी श्याम सुंदर त्रिवेदी पुत्र मातादीन त्रिवेदी निवासी फरस्वाहाथाना अजयगढ़ जनपद पन्ना मध्य प्रदेश को तमंचे के साथ पकड़ा है। बिसंडा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2023 में लड़की भगाकर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। शुक्रवार को ओरन चौकी प्रभारी हरि शरण सिंह को सूचना मिली कि अभियुक्त श्याम सुंदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद है। सूचना के मिलते ही चौकी प्रभारी हरि शरण सिंह तथा आरक्षी मनीष कुमार शुक्ला पहुंचे। जिसे पुलिस द्वारा धर दबोचा गया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!