प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों को डीआईजी ने दिए टिप्स
पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के साथ डीआईजी ने रिक्रूट आरक्षियों की सुनी समस्याएं
UP TIMES NEWS
बाँदा। गुरुवार को डीआईजी चित्रकूट धाम राजेश एस ने बाँदा पुलिस लाइन का मुआयना करने के साथ प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उन्हें आवश्यक टिप्स भी दिए।
डीआईजी चित्रकूट धाम राजेश एस ने गुरुवार को एसपी पलाश बंशल की मौजूदगी में बाँदा पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। शाखाओं के साथ डीआईजी ने परिसर का बारीकी से मुआयना किया। इसके अलावा डीआईजी आईटीसी प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों से भी रूबरू हुए। उनकी समस्याएं जानने के साथ एसपी पलाश बंसल को निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। डीआईजी राजेश एस ने रिक्रूट आरक्षियों को टिप्स देते हुए कहा कि लगन के साथ प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें। हर पल सीखने का अवसर होता है। सीखने के पल को बिल्कुल न गवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वाहन करें। पुलिस के कंधों पर समाज की सुरक्षा का बोझ होता है। इसलिए अपने दायित्वोंका जिम्मेदारी से निर्वहन करे। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे खुद के दामन में दाग लगे। साथ ही पुलिस की छवि धूमिल हो। इस मौके पर एएसपी शिवराज, सीओ सदर राजवीर सिंह गौर,प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्रा आदि मौजूद रहे।