नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पुकारी मजरा धोबिनपुरवा का मामला
UP TIMES NEWS- बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नदी में जा रहे तीन व्यक्ति जलस्तर बढ़ने के कारण टापू में फंस गए। सूचना पर तत्काल एसडीएम तथा सीओ पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे। बचाव टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए तीनों व्यक्तियों को नदी से सकुशल बाहर निकालवाया।
सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के पुकारी मजरा धोबिन पूरवा स्थित नदी में टापू में सवार तीन व्यक्ति जल स्तर बढ़ने के कारण पानी में फंस गए। इस आशय की सूचना जैसे ही मिली तो पुलिस प्रशासन तत्काल एसडीएम अमित शुक्ला तथा सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी बचाव टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। बचाव टीम की मदद से तीनों को सुरक्षित बाहर निकला गया। सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि व्यक्तियों के द्वारा टापू में फंसने की सूचना मिली थी। बचाव टीम की मदद से सुरक्षित सभी को पानी से बाहर निकाल लिया गया है।