बाँदा पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर चोरी की घटना का किया खुलासा
अतर्रा के अलावा बदौसा क्षेत्र में भी हाथ कर चुका है साफ
UP NEWS TIMES- बांदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरों को पकड़ लिया है। जिनके पास से चोरी के आभूषण तथा नगदी बरामद हुई है। वहीं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना अतर्रा क्षेत्र के महोतरा के रहने वाले रामनरेश यादव ने गुरुवार को अपने घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध में सूचना दी थी।जिसके सम्बन्ध में थाना अतर्रा पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। इस क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अभियुक्त की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर योगेन्द्र उर्फ नगेन्द्र वर्मा पुत्र देवनाथ उर्फ भग्गू वर्मा निवासी पुन्ना का पुरवा, खटौरा थाना अतर्रा को महोतरा से सूचना के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस तथा आभूषण सहित नगद रुपए बरामद हुए । कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोर ने बताया कि उसने बताया कि दिनांक 02 जुलाई की रात्रि को महोतरा में चोरी की थी। जिसके ये सभी बरामद आभूषण व 50300 रुपये नगदी है। तथा कुछ दिन पूर्व उसने थाना बदौसा क्षेत्र के ग्राम दुबरिया से चोरी की थी। जिसके 8500 रुपये नगद है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर,58 हजार 800 रुपये नगद चोरी के,सफेद व पीली धातु के आभूषण व अन्य सामान (गले के हार, टप्स, झुमकी, बिछिया, पायल, मंगलसूत्र आदि सहित चेकबुक व कलाई घड़ी) आदि बरामद हुए हैं। वही उसके साथी की तलाश जारी है।गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक ऋषिदेव सिंह,उप निरीक्षक संतलाल सरोज, प्रदीप कुमार सोनी,आरक्षी पंकज सिंह,शुभम सिंह,कृष्णकान्त शामिल रहे।