सुसाइड नोट लिखकर युवक ने की आत्महत्या

मरने से पहले तीन पन्नों का लिखा सुसाइड नोट

पत्नी तथा ससुरालीजनों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

UP TIMES NEWS- पत्नी तथा ससुरालीजनों के उत्पीड़न से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मृतक ने तीन पन्नोक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बाँदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव के मजरा चक्कीपुरवा निवासी 25 वर्षीय संजय पुत्र लल्लूराम निराला ने सोमवार की शाम सूने घर में पंखा के हुक से नाइलोन की रस्सी से फंासी लगाकर खुदकुशी कर लिया। अतर्रा से शाम को घर पहुंचे पिता ने शव फंदे पर लटकता देखा तो चीख पड़ा। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उसके पास से तीन पेज का सोसाइड नोट पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया। सोसाइड नोट में पत्नी और ससुराली जनो को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के पिता ने बताया कि संजय की शादी 15 मई 2023 को हुई थी। शादी के एक माह बाद वह अपने पति के साथ मुम्बई चला गया। वहां पर उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी। दोनो मे विवाद हो गया। 10 जनवरी 2024 को वह मुम्बई से अपने मायके भरखरी आ गई। एक दोबार संजस लिवाने गया। लेकिन वह नही आई। पिता ने कोर्ट मे सेक्सन 9 दर्ज करा दिया। लेकिन बात नही बनी। जून 2024 में गांव में पंचायत के दौरान भी बात नही बनी लड़की के पिता ने समझौता के तौर पर डेढ लाख रूपए की मांग किया। न देने पर 24 जनवारी 2025 को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसकी विवेचना चल रही है। वह एक जुलाई को मुम्बई से गांव आया था। मृतक के पिता के मुताबिक संजय की पत्नी ने दूसरी शादी कर लिया। उसकी पत्नी अपने दूसरे पति के साथ संजय के मोबाइल पर फोटो भेजती थी। वह फोटो देख कर संजय परेशान रहता था । इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!