गलत ट्रांजेक्शन होने के चलते दूसरे के खाते में चली गई थी रकम
एसपी के डायरेक्शन पर साइबर पुलिस ने की पहल
UP TIMES NEWS- जल्दबाजी में गलत ट्रांजैक्शन होने के चलते रकम दूसरे के खाते में चली गई। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की। पुलिस ने रकम को पीड़ित के खाते में वापस करा दिया है। रकम वापस होने पर पीड़ित ने टीम का बेहद आभार जताया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर साइबर पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति के गलत बैंक खाते में ट्रान्सफर हुए 05 हजार रुपये को वापस कराया गया। एसपी बांदा पलाश बंसल ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गूलरनाका के रहने वाले अर्जित अग्रवाल का 05 हजार रूपए का गलत ट्रांजेक्शन हो गया था। जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना कोतवाली नगर में दी गयी थी। जिस पर थाना कोतवाली नगर की साइबर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए 05 हजार रूपए पीड़ित के बैंक खाते मे वापस कराया गया। पीड़ित द्वारा पैसा वापस मिलने पर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया। बरामद करने वाली टीम में निरीक्षक प्रभुनाथ यादव, कम्प्यूटर आपरेटर महेन्द्र कुमार, ललित नारायण मिश्र, रवि पटेल शामिल रहे।