स्वागत समारोह के दौरान कुलपति ने नवयुवकों को दी प्रेरणा
UP TIMES NEWS- गुना विश्वविद्यालय के कुलपति का समाजसेवियों के द्वारा जनपद बांदा में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान कुलपति ने युवाओं को सही मार्ग दिखाते हुए जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी।
अतर्रा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष रहे और वर्तमान में क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना मध्य प्रदेश के कुलपति प्रोफेसर डॉ. किशन यादव के अतर्रा आगमन पर युवाओं नौजवानों और छात्रों ने बड़ी गर्म जोशी से स्वागत किया। अतर्रा कॉलेज के पूर्व छात्र नेता अखिलेश यादव, आलोक यादव, देवेंद्र यादव, डब्बू, अमोल यादव, मोहित यदुवंशी, हेमराज, कुलदीप वर्मा सहित तमाम नौजवानों ने बिसंडा रोड अतर्रा में अखिल भारतवर्ष यादव महासभा के कार्यालय पर डॉ किशन यादव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। नौजवानों और छात्रों को पर्याप्त समय देने के बाद कुलपति डॉ. किशन यादव ने नौजवानों के साथ संवाद पर शिक्षा की महत्व पर जोर दिया और सभी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कहीं भी मेरी जरूरत हो मैं हमेशा आप लोगों के साथ हर मदद को तैयार रहूंगा। कार्यक्रम के बाद अतर्रा महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी देवेश कुमार के निधन की खबर सुन कर उनके परिवार से मिले और दुखी परिवार को सांत्वना दी तत्पश्चात पूर्व प्राचार्य बी.एन द्विवेदी, डीएस गुप्ता एवं अभिलाष श्रीवास्तव से मिलकर चित्रकूट रवाना हो गए। कार्यक्रम में पूर्व छात्र नेता अखिलेश यादव, आलोक यादव प्रधान, देवेंद्र यादव, अशोक यादव, दिनेश, पंकज, प्रदीप, शिव नरेश आदि उपस्थित रहे।