चोरी के मामले में जेल भेजने के बाद चोरों का पुलिस ने लिया रिमांड
चोरों की निशानदेही पर जंगल से बरामद हुआ ई रिक्शा
UP TIMES NEWS- रिमांड में लेने के बाद बांदा पुलिस ने चोरों के कब्जे से ई-रिक्शा जंगल से बरामद किया है। माल बरामद करने के बाद चोरों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अतर्रा पुलिस द्वारा अखिलेश सिंह पुत्र राम सिंह निवासी पिस्टा थाना बिसंडा,रिंकू सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह निवासी पिस्टा थाना बिसंडा, राकेश सिंह पुत्र राम सिंह निवासी पिस्टा थाना बिसंडा कों चोरी के मामले में जेल भेजा था । जिनके कब्जे से चोरी किए गए 02 ई-रिक्शा, 07 बैट्री (ई-रिक्शा की), ई-रिक्शा की एक मोटर व 38900 रुपये बरामद किए गए थे। सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रकरण में आगे की विवेचना एवं जांच के क्रम में गुरुवार को न्यायालय से अभियुक्तों की रिमांड प्राप्त कर अभियुक्तों से पूछताछ करते हुए उनकी निशादेही पर तहसील के सामने स्थित जंगलों के बीच से एक अदद चोरी का ई रिक्शा बरामद किया गया। माल बरामदगी के बाद दोबारा अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।