विगत 19 जुलाई को कांवड़ियों की चार लेकर चोर हो गए थे फरार
पुलिस की सक्रियता के चलते चोर कार छोड़कर हो गए थे गायब
UP TIMES NEWS
विगत 19 जुलाई को बांदा जनपद के मटौन्ध थाना क्षेत्र के अंतर्गत कावड़ियों की चोरी हुई कार के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचे के साथ पकड़ा है। वही उसके साथी अभी भी फरार है। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 29.07.2025 को थाना मटौंध पुलिस द्वारा कावडियों की गाडी चोरी करने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्त के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ पीयूष पांडे ने बताया कि दिनांक 20.07.2025 को जनपद झांसी के थाना टोडीफतेहपुर क्षेत्र के रहने वाले दीपू पुत्र रघुवीर सिंह ने अज्ञात चोरों द्वारा विगत 19.07.2025 की रात्रि को चार पहिया वाहन चोरी करने के सम्बन्ध में सूचना दी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना मटौंध पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। एसपी पलाश बंसल ने चोरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें लगाई थी। जिस पर पुलिस टीम ने गाड़ी को दिनांक 20.07.2025 को बरामद कर लिया था। जिसे चोर जौहरी मार्ग पर छोडकर भाग गए थे । इसी क्रम मे बुधवार को थाना मटौंध पुलिस द्वारा अभियुक्त की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गवाईन नाला के पास से सोमेश्वर तिवारी पुत्र रामकृष्ण तिवारी निवासी ग्राम अछरौड थाना मटौंध जनपद बांदा को गिरफ्तार किया है । तलाशी मे उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ । अभियुक्त से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी भूरागढ़ अनिल कुमार साहू,आरक्षी अश्वनी कुमार,अजय कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार शामिल रहे।