मारपीट तथा धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे थे अभियुक्त
सूचना पर मटौन्ध पुलिस ने किया अरेस्ट
UP TIMES NEWS– जानलेवा हमला करने तथा धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्तो को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
मटौन्ध थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 20.07.2025 थाना मटौंध क्षेत्र के कन्धीपुरवा के रहने वाले रामस्वरुप पुत्र लालू प्रजापति ने डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी गई थी । इस संबंध में घायल के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मटौंध पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बिलासी पुत्र देवीदीन प्रजापति निवासी कन्धीपुरवा कस्बा व थाना मटौध जनपद बांदा,शरद प्रजापति पुत्र सुनील प्रजापति निवासी कंधी पूरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। दूसरे पक्ष के भी छोटे आई हुई थी। उनका भी अभियोग दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला उप निरीक्षक सृष्टि नगायच,आरक्षी संजय सिंह,नीरज आर्य शामिल रहे।