“घोड़ी पर चढ़ के आना” फिल्म जल्द मचाएगी धूम

शूटिंग के लिए निर्देशक कैलाश मासूम ने देखा पॉइंट

UP TIMES NEWS- घोड़ी पर चढ़ के आना फिल्म की शूटिंग की कड़ी बांदा से भी जुड़ेगी। गुरुवार को निर्देशक ने शूटिंग के लिए जगह का जायजा लिया है।

फ़िल्म की शूटिंग को लेकर कैलाश मासूम ने जनपद में जगह देखी है। उन्हें जगह भी काफी हद तक भा गई है। फिल्म के निर्देश कैलाश मासूम ने बताया कि बॉलीवुड की फ़िल्म “घोड़ी पे चढ़के आना “ फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों में हो रही है! पिछले दिनों फ़िल्म की शूटिंग ज़ेवर एयरपोर्ट पर की गई थी। जेवर एयरपोर्ट के बाद फ़िल्म के लेखक निर्देशक कैलाश मासूम आज बांदा आए और उन्होंने यहाँ ल भी शूटिंग करने की इच्छा ज़ाहिर की है। शूटिंग को लेकर उन्होंने कई लोकेशने देखी है। निर्देशक कैलाश मासूम ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ में जल्द होने वाली है। उसके बाद बांदा में भी इसकी शूटिंग की जाएगी। कहा कि वह अपने परिचित कल्याण विनोद कशिश ढाबा गोयरा मुग़ली वाले ने के कहने पर फिल्म की शूटिंग जनपद में करेंगे। शूटिंग को लेकर अच्छे लोकेशन देखी गई है।
बतादें कि इस फ़िल्म में प्रबुद्ध और शिवानी कुमारी मुख्य भूमिका में हैं, शिवानी कुमारी प्रसिद्ध यू ट्यूबर हैं और बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा ले चुकी हैं जिसे अनिल कपूर ने होस्ट किया था। इसके अलावा बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव,अरुण बख्शी,पंकज झा,बृजेंद्र काला,राजेश शर्मा, योगेश त्रिपाठी, मनोज बख्शी, करमवीर चौधरी, सिद्धार्थ भारद्वाज, कुमार सौरभ, आदि भी इस फ़िल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म की पचास प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। फ़िल्म के सभी गाने मुदस्सर ख़ान ने कोरियोग्राफ़ किए है।
यह फ़िल्म बुद्धा क्रिएशन ऑफ़ इंडियन सिनेमा के बैनर तले बन रही है। इसके निर्माता दास बाबू जैसवाल हैं। जबकि कार्यकारी निर्मात्री पल्लवी सिंह हाड़ा हैं ! फ़िल्म का संगीत विक्की प्रसाद और रफीक राजा ने तैयार किया है। गीत की भूमिका संजय धूपा मिश्रा,जितेंद्र मिर्ज़ापुरी निभा रहे हैं। कैमरामैन का रोल सुनील विश्वकर्मा द्वारा अदा किया जा रहा है।कैलाश मासूम ने बताया की तक़रीबन 10 करोड़ की लागत से बन रही यह फ़िल्म कॉमेडी और सामाजिक विषय पर आधारित हैं। उक्त फिल्म पूर्ण मनोरंजक और पारिवारिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!