गोली लगने से ढेर हुआ बदमाश

अंतर्जनपदीय बदमाशों के गिरोह से बांदा पुलिस की हुई मुठभेड़

मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए सात बदमाश

कुलदीप गुप्ता

UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अंतर्जनपदीय बदमाशों के गैंग से बांदा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बाँदा पुलिस ने सात बदमाशों को पकड़ा है। वही गोली लगने से सरगना के घायल होने की खबर है। बदमाशों के कब्जे से चोरी का माल व नगदी तथा हथियार बरामद हुए हैं।
एसपी बाँदा पलाश बंसल ने बताया कि शनिवार की रात कि सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना मटौंध,कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान खैराडा स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देखकर भागने को देख कर भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त मोहसिन के पैर में गोली लगी। गोली लगते ही वह ढेर हो गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मोहसिन पुत्र मोमिना निवासी अब्दुल्ला खुर्द थाना लोधी नगर जनपद बागपत के अलावा
हारुन पुत्र हामिद निवासी दोझा थाना बिनौली जनपद बागपत, इमरान पुत्र हामिद निवासी दोझा थाना बिनौली जनपद बागपत,मोहम्मद नूरुद्दीन निवासी दोझा थाना बिनौली जनपद बागपत,फारूक पुत्र हमीद निवासी दोजा थाना बिनौली जनपद बागपत,मनोज पुत्र चंद्रपाल निवासी कुचेसर थाना बाबू गढ़ जिला हापुर, इस्लामुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी खेड़ी कुरेरा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है।
जाँच व पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी लोग बसों, टैक्सियों, टेम्पों आदि में चैन खोलकर/बैग काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। अभियुक्तों द्वारा कुछ दिनों पूर्व बांदा में बसों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर व मटौन्ध में अभियोग पंजीकृत है। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि अभियुक्तों की कब्जे से 2 अवैध तमंचा 315 बोर,02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस,150.05 ग्राम पीली धातु,600.44 ग्राम सफेद धातु (चोरी की),21055 रुपये बरामद हुए हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम मटौंध थानाध्यक्ष,एसओजी प्रभारीआनन्द सिंह प्रभारी,थाना कोतवाली नगर पुलिस मय टीम के शामिल रही। एसपी ने बताया कि अपराधियों का लंबा चौड़ा अपराधिक की इतिहास है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त हारुन उपरोक्त

मु0अ0सं0 438/25 धारा 303(2)/317(2)/112 बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा

मु0अ0सं0 270/21 धारा 136/137 उ0प्र0 विद्युत अधिनियम थाना बिनौली जनपद बागपत

मु0अ0सं0 319/20 धारा 63 उ0प्र0 उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम थाना बिनौली जनपद बागपत

मु0अ0सं0 51/19 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना बिनौली जनपद बागपत

मु0अ0सं0 02/19 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना बिनौली जनपद बागपत ।

मु0अ0सं0 318/20 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना बिनौली जनपद बागपत ।

मु0अ0सं0 106/20 धारा 188/269 भादावि थाना खेकड़ा जनपद बागपत ।

मु0अ0सं0 832/21 धारा 136 उ0प्र0 विद्युत अधिनियम थाना बड़ौत जनपद बागपत ।

मु0अ0सं0 786/21 धारा 136/137 उ0प्र0 विद्युत अधिनियम थाना बागपत जनपद बागपत

मु0अ0सं0 232/21 धारा 136 उ0प्र0 विद्युत अधिनियम थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत

मु0अ0सं0 225/21 धारा 136 उ0प्र0 विद्युत अधिनियम थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत

मु0अ0सं0 242/21 धारा 379 भादावि व धारा 136/137 उ0प्र0 विद्युत अधिनियम थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत

मु0अ0सं0 243/21 धारा 136/137 उ0प्र0 विद्युत अधिनियम थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत

मु0अ0सं0 135/25 धारा 303(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मटौंध जनपद बांदा

मु0अ0सं0 471/25 धारा 305(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा

कई राउंड चली गोलियां

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों तथा पुलिस के बीच कई राउंड गोलियां चली। सरगना के गोली लगते ही हमने उसके साथी ढीले पड़ गए। जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!