खजाने में कब्जा कर लेने से हिल गई थी ब्रिटिश सरकार की नींव

काकोरी कांड की अधिकारियों ने सुनाई शौर्य गाथा

मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव कार्यक्रम

UP TIMES NEWS-

Banda- आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार की अध्यक्षता तथा डीआईजी राजेश एस,जिलाधिकारी जे0 रीभा,एसपी पलाश बंसल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज में काकोेरी ट्रेन एक्शन शाताब्दी महोत्सव का समापन समारोह का बृहद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 09 अगस्त, 1925 को घटित काकोेरी ट्रेन एक्शन से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेेनानियों के परिजनों एवं सेना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए राष्ट्र भक्ति अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्रान्तिकारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जीवन में हमें स्वतंत्रता प्रदान की है। उनके प्रति सच्ची श्रद्धान्जलि यह होगी कि हम राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें। हमें स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के जीवन आदर्श से सीख लेकर राष्ट्रहित में कार्य करें। कहा कि जो भी कार्य करें वह पूरी आत्मीयता एवं तन्मयता से करें तथा अपनी क्षमताओं को बढायें और अपने को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि दूसरे के विचारों को समझे एवं उनसे सीख लेकर अपने समय का सदुपायोग करें। कमिश्नर अजीत कुमार में यह भी कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में अनेकोे घटनायें घटित हुई। जिनमें से भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन की ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी की घटना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। 09 अगस्त, 1925 को शाहजहांपुर से लखनऊ आ रही ट्रेन को काकोरी के निकट रोककर अग्रेंजी सरकार के खजाने पर क्रान्तिकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया। जिससेे ब्रिटिश सरकार की नीव हिल गई। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने एवं देश की रक्षा करते हुए अमर शहीद क्रान्तिकारियों एवं लोकतंत्र सेनानियों ने आजादी की लडायी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया, जिसे भुलाया नही जा सकता है। डीआईजी चित्रकूट धाम राजेश एस ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर कहा कि अग्रेंजी सरकार काकोरी के क्रान्तिकारियों से इतना खौफ खा चुकी थी कि उसने क्रान्तिकारियों को प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बन्द कर दिया और मुकदमा चलाकर कई वर्षों की कैद की सजा सुनाई। रानी लक्ष्मीबाई एवं रानी दुर्गावती का जिक्र करते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड में भी वीरता की कमी नही है। आज भी हम लोग उनकी वीरता को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनायें तथा स्वच्छ भारत मिशन में अपना योगदान दें। यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सड़क यात्रा में रहें तथा जल संचयन के साथ वृक्षारोपण भी वातावरण को संतुलित रखने के लिए करें। उन्होंने कहा कि काकोरी घटना के बाद ब्रिटिश सरकार ने इस घटना पर कई गिरफ्तारियां की तथा क्रान्तिकारियों पर मुकदमा चलाया। पद्यश्री उमाशंकर पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में मंगल पाण्डेय, चन्द्रशेखर आजाद, अस्फाकउल्ला खाॅ सहित अन्य क्रान्तिकारियों का अमूल्य योगदान रहा है। हमें इन क्रान्तिकारियों के आदर्शों को अपने जीवन में अवश्य ग्रहण करें। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। लक्ष्मी शंकर सिंह, श्रीमती विनोदा देवी, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती सुदामा, श्रीमती रन्नो देवी, केशव सिंह आदि परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मेडिकल काॅलेज में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी से सम्बन्धित राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा प्राप्त चित्रों एवं साहित्य से सम्बन्धित उत्कृष्ट प्रदर्शनी का अवलोकन जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ किया। उक्त प्रदर्शनी में 09 अगस्त, 1925 को शाहजहांपुर से लखनऊ आ रही टेªन को काकोरी की ऐतिहासिक घटना के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण तथा ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध देश को आजादी दिलाने में क्रान्तिकारियों के महत्वपूर्ण योगदान सहित अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं एवं उनकी स्मृति पत्रों का सचित्र वर्णन किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आर्यकन्या इण्टर काॅलेज, डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज, जीआईसी सहित अन्य विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने देश भक्ति से सम्बन्धित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सूचना विभाग के जादूगर द्वारा जादू का कार्यक्रम के द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा कल्लू सिंह राजपूत, एमएलसी प्रतिनिधि आलोक तिवारी सहित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुमार धर्मेन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण तथा एवं गणमान्य लोेग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!