खेलते समय अचानक लापता हो गया था मासूम
खोज करने के बाद पुलिस ने मासूम को किया घर वालों के सुपुर्द
UP TIMES NEWS- बिछड़े मासूम को देख परिजनों के खुशी से आंसू छलक पड़े। भटके बालक को बरामद करने के बाद पुलिस ने घर वालों के सुपुर्द किया।
जनपद बांदा के थाना बिसण्डा पुलिस को गश्त के दौरान कस्बे में एक 07 वर्षीय बच्चा अकेले घूमता हुआ मिला। अचानक जब बच्चे पर पुलिस की नजर पड़ी तो बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उसे संरक्षण में लिया और उसे टॉफी व बिस्किट देकर स्नेहपूर्वक पूछताछ की। पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों का पता लगाकर बच्चे को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बताया कि उनका बच्चा सुबह 8:00 बजे से घर से लापता था और वे उसे स्वयं खोज रहे थे। लेकिन पुलिस को सूचित नहीं किया। पुलिस द्वारा बच्चे को सकुशल सुपुर्द किए जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गस्त के दौरान पुलिस को एक बालक भटकता हुआ मिला था। जिसे साथ लिवा लाने के बाद बालक के परिजनों की खोज कराई गई। खोजबीन करने के बाद बालक को घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही घर वालों को बच्चों पर नजर रखने की हिदायत भी दी गई है। सुरागरसी करने वाली टीम में उप निरीक्षक काजुल देवी,आरक्षी प्रदीप कुमार शामिल रहे।