खड़ंजा के ऊपर मिट्टी डलवा कर रफू चक्कर हुआ ठेकेदार

सपा नेता ने अधिकारियों से की कार्यवाही की मांग

खड़ंजा के ऊपर मिट्टी के पड़ने से ग्रामीणों का निकलना हुआ दूभर

BANDA NEWS- बारिश के मौसम में ठेकेदार के द्वारा खड़ंजा के ऊपर मिट्टी डलवाने का सपा नेता सहित ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है।
समाजवादी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने बताया कि जसपुरा ब्लॉक के गौरी खुर्द में क्षेत्र पंचायत निधि से हनुमान मंदिर से प्राथमिक विद्यालय तक सीसी रोड का निर्माण कार्य होना है। ग्राम प्रधान के अलावा ग्रामीणों के मना करने के बावजूद संबंधित ठेकेदार खड़ंजे के ऊपर मिट्टी डलवाने का कार्य कर रहा है। खड़ंजा के ऊपर मिट्टी के डल जाने से गांव वालों को आने-जाने में भारी दिक्कत होगी। सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने बताया कि ग्राम गौरी खुर्द में विगत एक महीने से ज्यादा समय से क्षेत्र पंचायत निधि से हनुमान मंदिर से प्राथमिक विद्यालय तक 170 मीटर सीसी सड़क का निर्माण एक क्षेत्रीय ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार ने पहले इस सड़क में पड़े खड़ंजे में लगे ईंटों का उखाड़ने का प्रयास किया लेकिन ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के विरोध के चलते ठेकेदार ने ईंट नहीं निकलवाई है।
गांव के ग्रामीण प्रेमशरण,अजय,श्याम सिंह,अभिषेक सिंह,उधम सिंह,शिवबिलाश सिंह,राहुल सिंह,कुंती, प्रेमा,राजू आदि ने बताया कि ठेकेदार को हमने मना भी किया कि खड़ंजे के ऊपर मिट्टी न डलवाओ। नहीं तो बरसात में लोगों का निकलना दूभर हो जाएगा। लेकिन ठेकेदार ने हमारी बात नहीं मान रहा है और मिट्टी डलवाकर काम बंद कर दिया है। इसके अलावा सीसी रोड निर्माण के लिए 150 बोरी सीमेंट बरसात के पानी में भीग रही है। अब अगर इसी सीमेंट सड़क निर्माण में लगाई गई तो सड़क कैसे मजबूत होगी। गांव वालों ने बताया कि गांव के लोग रास्ते में मिट्टी पड़ने से निकलने में परेशान होते हैं और गिरने का खतरा भी रहता है। सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने गौरी खुर्द में जाकर देखा कि मिट्टी पड़ने और सीसी सड़क न बनने से गांव के लोग कितने परेशान हैं। सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि रोड का निर्माण जल्द से जल्द मानक के अनुसार करवाया जाए और जो सीमेंट खुले में रखी है उसे निर्माण कार्य में बिल्कुल न लगवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!