कमेटी ने बसाया बिछड़े दंपति का घर

पिछले काफी समय से पति-पत्नी के बीच चल आ रहे थे मतभेद

सुलह कराने के साथ कमेटी ने दोबारा विवाद न करने की दी हिदायत

BANDA NEWS- परिवार परामर्श कमेटी की पहल पर एक परिवार टूटने से बच गया है। पति-पत्नी के बीच आपसी सुलह कराते हुए कमेटी ने एक बार फिर दोबारा उनके घर बसाया है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र बांदा पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक आपसी झगड़े/मतभेद को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए एक परिवारो को टूटने से बचाया। निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि थाना मटौंध क्षेत्र की रहने वाली रानी पत्नी नरेंद्र द्वारा पुलिस अधीक्षक बांदा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनो पक्षों को समझाया गया। दोनों पक्षो द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा परिवार को आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी। सुलह कराने वाली कमेटी में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!