कन्या पाठशाला विद्यालय का कमिश्नर चित्रकूट धाम ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की छत में लहलहाती मिली हरियाली
UP TIMES NEWS- कमिश्नर चित्रकूट धाम के द्वारा नरैनी क्षेत्र कन्या पाठशाला, किदवईनगर का किया गया औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय में गंदगी मिलने पर कमिश्नर ने बेहद नाराजगी जताई। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार द्वारा जनपद बांदा के तहसील नरैनी स्थित कन्या पाठशाला, किदवईनगर का औचक निरीक्षण किया गया। यह विद्यालय कक्षा 8 तक संचालित है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित पाया गया।
श्री अजीत कुमार द्वारा कक्षा-7 का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 16 छात्राओं के पंजीकरण के सापेक्ष मात्र 05 छात्राएं ही उपस्थित मिलीं। विद्यालय में शौचालय अत्यधिक गंदा था तथा उसका दरवाजा टूटा हुआ पाया गया। साथ ही विद्यालय भवन की छत पर जल जमाव के कारण चारा उग आना एवं पानी की टंकी से बिना टोटी के अनावश्यक पानी बहना जो देखरेख में लापरवाही को दर्शाता है। आयुक्त अजीत कुमार के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी, नरैनी को निर्देशित किया गया कि उक्त समस्त कमियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराया जाए। साथ ही उपस्थित शिक्षक स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे समय से विद्यालय आएं, अपने शिक्षण कार्य को गंभीरता एवं जिम्मेदारी से संपादित करें तथा टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री) पद्धति का प्रयोग करते हुए बच्चों को शिक्षण कार्य में और अधिक रुचि उत्पन्न कराएं। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, अतः उनके शिक्षा से संबंधित किसी भी कार्य में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षकों को अपने दायित्वों के प्रति सजग व समर्पित रहने की आवश्यकता है। इसके साथ ही कमिश्नर ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए भी निर्देशित किया।