राजकीयप्राथमिक विद्यालय सकरिहा में तैनात थी शिक्षिका
अचानक पैर के फिसलने से नहर में डूबी प्रिंसपल
UP TIMES NEWS- नहर में डूबी प्रिंसपल का शव 17 घण्टे बाद बरामद हुआ है। लोगो ने जब शव उतराता देखा तब सूचना पुलिस को दी।
नहर में डूबी प्रधानाध्यापिका का शव 17 घंटे बाद बरामद
जनपद बाँदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी 42 वर्षीय मृदुला पत्नी श्रीनिवास गर्ग कस्बे के सुभाष नगर में रहती थी। वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय सकरिहा पुरवा में प्रधानाध्यापिका थी। शनिवार की दोपहर इंटरवल के बाद उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह घर आ रही थी। रास्ते में पानी बरसने लगा। वह जमवारा स्थित धर्मशाला में रूक गई। नहर पटरी में किनारे शौच बाद हाथ धुल रही थी। तभी पैर फिसल जाने से वह नहर में डूब गई। रविवार की सुबह घटना स्थल से तीन किमी दूर गोरे पुरवा के पास झाड़ियो में शव फसा ग्रामीणो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।