मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट के मुकदमे में वांटेड चल रहे थे अभियुक्त
UP TIMES NEWS- यूपी के बांदा पुलिस ने तमंचा लेकर घूम रहे मारपीट के दो आरोपियों को पकड़ा है। मुकदमा दर्ज करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान अनवरत जारी है। पदार्थों व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ भ्रमण कर रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि परागी तालाब के पास दो युवक मौजूद है। जिनके पास अवैध तमंचा है । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबन्दी कर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम असद उर्फ भय्यू पुत्र इमरान निवासी मर्दननाका थाना कोतवाली नगर, शहजाद पुत्र छेद्दू निवासी मर्दननाका थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा बताया है। सीओ ने बताया कि अभियुक्त अशद पर पूर्व में भी मारपीट आदि के सम्बन्ध में 04 मामलें दर्ज है । पकड़ने वाली टीम में मर्दननाका चौकी प्रभारी बुद्धि सागर, उपनिरीक्षक गौरव प्रताप सिंह,आरक्षी ऋषभ कुमार,महेंद्र कुमार,सत्यम गुर्जर, पवन कुमार नायक शामिल रहे।