शहर के प्राइवेट अस्पताल में डेंगू की बीमारी से जूझ रहा है किशोर
डॉक्टरो ने बताई थी ब्लड की कमी
UP TIMES NEWS- बांदा जनपद में डेंगू की बीमारी से जूझ रहे किशोर की समाजसेवी ने रक्तदान कर उसकी जान बचाई है। घर वालों ने रक्तदाता का आभार जताया है।
सेवर्स आफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि इंदिरा नगर स्थित मल्टी हॉस्पिटल से महिला का कॉल आया उन्होंने बताया की 13 वर्षीय बालक हो डेंगू हो गया है। परिवार के सभी लोग ब्लड डोनेट कर चुके है। अभी 3 यूनिट प्लेटलेट्स की और आवश्यकता है। जिसमे सलमान ने तत्काल ही ग्रुप में डिमांड डाली और रक्तदाता मोहम्मद खालिद से संपर्क किया। मोहम्मद खालिद फौरन ही महाराणा प्रताप चौराहा स्थित प्राइवेट अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे और फैजल खान के लिए रक्तदान किया। रक्तदाता खालिद का आठवां डोनेशन था। रक्तदान में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना मौजूद रहे हम सभी मरीज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।