विद्यालय बंद किये जाने पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश

राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर सुनाई अपनी वेदना

UP TIMES NEWS- बाँदा जिले में दर्जनों विद्यालयो को बंद किये जाने को लेकर शिक्षकों ने अपनी वेदना राज्यमंत्री को सुनाई है। साथ ही मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय और जनपदीय नेतृत्व के शुक्रवार को विधायक तिंदवारी जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद को जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अगुवाई में ब्लॉक इकाई तिंदवारी ब्लॉक अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव एवं मंत्री इंद्रजीत निषाद एवं जसपुरा अध्यक्ष चंद्रमोहन साहू मंत्री छोटे बाबू के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। जिसमें विद्यालय मर्जर कर विद्यालय समाप्त किए जाने, प्रधानाध्यापक के पद समाप्त किए जाने,रसोइयों के पद समाप्त किए जानें तथा बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सरलीकृत की जगह जटिल किए जाने वाले निर्दयी एवं कठोर निर्णय का विरोध किया गया। ज्ञापन दिए जाने से पूर्व अध्यक्ष तिंदवारी हरवंश श्रीवास्तव ने विधायक के समक्ष ज्ञापन पढ़ा और राज्य मंत्री से अनुरोध किया कि ज्ञापन के रूप में प्रेषित हमारी वेदना को आप उचित प्रेषण के माध्यम से मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचा दे। ज्ञापन देने में रामसुफल, पूनम यादव, राजेंद्र नाथ, संतोष कछवाह, अभय कश्यप, निकहत रसीद, अमिता, ज्योति, शोभा, ऋद्धि, पूजा सिंह, किरन शुक्ला, अजय तिवारी, अवनीश श्रीवास्तव, अम्बिका मिश्र,जितेंद्र पटेल, वीरेंद्र, मुकुल मिश्र, उमेश, विजेंद्र, भरत, रामबाबू, उदयवीर, धीरेंद्र, मनोज,सुशील, राहुल, मयंक, सौरभ, संदीप, केसी, विकास, पंकज, अतुल,राजेंद्र प्रसाद पाल इंद्रवीर सिंह लक्ष्मण प्रसाद पांडे रामशंकर मिश्रा मिथिलेश त्रिपाठी उदयभान सिंह सहित ब्लॉक तिन्दवारी एवं जसपुरा के सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिका,रसोईया एवं अभिभावक भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!