शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए शिक्षक
शिक्षिका रश्मि अग्रवाल को मिला राज्य शिक्षा पुरस्कार
UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों को सम्मानित किए जाने के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। जिसमें जनपद की शिक्षिका रश्मि अग्रवाल को भी राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही 2204 शिक्षकों को टैबलेट तथा 1236 विद्यालयों में , अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण भी किया गया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा उपचार दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 2100 विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार तथा 136000 विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के द्वारा बेसिक शिक्षा के स्कूलों को बेहतर बनाया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें शिक्षकों को साल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें रमेश राजपूत,अंजू गुप्ता, शिवकरण सिंह को राज्य अध्यापक पुरस्कार पूर्व में मिलने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिलाधिकारी जे रीभा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा कि डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन को आदर्श शिक्षक के रूप में जाना जाता है। जिन्होंने एक शिक्षक के साथ परम समाज सुधारक का कार्य किया।
डीएम जे रीभा ने कहा की शिक्षक समाज के निर्माता है। उनके पढ़े हुए बहुत ही छात्र-छात्राएं आज बुलंदी छू रहे हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मालती वासु सहित विधायक सदर प्रतिनिधि रजत सेठ एमएलसी प्रतिदिन आलोक सिंह एवं राजकुमार राज सहित मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला वन अधिकारी तथा समाज कल्याण अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।