स्टंट करने वालों पर करें कार्यवाही-रीभा

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम में दिए निर्देश

जागरूकता के साथ-साथ डीएम ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए किया निर्देशित

UP TIMES NEWS- दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीएम अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए है कि सड़कों पर स्टंट करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करें। इसके अलावा स्कूली बच्चों को वाहन न चलाने के लिए सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाए।

बाँदा जिलाधिकारी जे0 रीभा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जहां डीएम ने गठित सेफ्टी क्लब टीम को निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों को वाहन न चलाने के लिए जागरूक करें। इसके अलावा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चिित करें। बैठक में जिलाधिकारी जे0 रीभा ने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व कमी लाने हेतु लोगों को जागरूक किये जाने तथा ओवर स्पीड के द्वारा होने वाली घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएच-35 में साइनेज लगवाये जाने एवं सड़क की मरम्मत एक सप्ताह में कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने हेलमेट/सीटबेल्ट चेकिंग के लिए प्रतिदिन अभियान चालये जाने तथा ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए प्रसमन शुल्क लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु तथा कक्षा-12वीं तक के बच्चों को मोटरसाइकिल, स्कूटी संचालित न करें के सम्बन्ध में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा बच्चों को जागरूक किये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये। सभी ई-रिक्शा में नम्बरिंग कराते हुए शहरी मार्गों में टैªफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत क्षेत्रवार ई-रिक्शा को यूनिक नम्बर देकर वनवे व्यवस्था करते हुए संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने महाराणा प्रताप चैराहे एवं आयुक्त आवास में सड़क किनारे फलों एवं सब्जियों के विक्रेताओं को हटाने अथवा वेण्डिंग जोन में लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किये जाने हेतु बाबूलाल चैराहे एवं महाराणा प्रताप चैक में एलईडी पर यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित स्लाइड चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने संकट मोचन, अलीगंज, कालूकुआं पर पुलिस चैकी स्थापित किये जाने हेतु चैकी के निर्माण की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश नगरपालिका एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने चिन्हित ब्लैक स्पाट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्घटनाओं से बचाव हेतु लगाये गये संकेतक, रम्बलस्टिप, सेन्ट्रल लाइन बनाये जाने व अन्य कार्यों का विवरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बिना लाइसेन्स के वाहन चालने, कम उम्र के बच्चों को वाहन चालने, बिना फिटनेस के वाहन संचालन करने, स्कूली वाहन मानक के अनुरूप न पाये जाने पर तथा सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट करने वालों पर कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा व्यवसायिक वाहनों विशेषकर टैªक्टर की ट्रालियों में अभियान चलाकर रिफलेक्टर टेप लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भारी वाहनोें को प्रतिबन्धित समय में शहर में प्रवेश करने की चेकिंग कराये जाने के भी निर्देश देते हुए इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देेश दिये। बैठक में एआरटीओ, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1, पीटीओ, सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस, तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!