अभियुक्त के कब्जे से गांजा के अलावा बिक्री का पैसा हुआ बरामद
मध्य प्रदेश का रहने वाला है गांजा तस्कर
UP TIMES NEWS- बाहर से गांजा लाकर जिले में सप्लाई करने वाले गांजा सप्लायर को मटौन्ध पुलिस ने पकड़ा है। जिसके कब्जे से सूखा गांजा के अलावा नगदी का पैसा बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में मादक तस्करों पर थाना पुलिस की नकेल जारी है। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा गश्त एवं वाहन चेकिंग के दौरान सुरेन्द्र सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी नगौता थाना गौरीहार जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश को अवैध सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक थैले में अवैध सूखा गांजा व तलाशी के दौरान गांजा बिक्री से प्राप्त रुपये बरामद हुए है । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसकी भूरागढ़ बाइपास पर सिंह दरबार के पास दुकान है और उसी दुकान में अवैध सूखे गांजे की बिक्री करता है। तथा शेष बचे गांजे को वह लेकर वापस घर जा रहा था।गिरफ्तार करने वाली टीम भूरागढ़ चौकी प्रभारी अनिल कुमार साहू,आरक्षी विमल मिश्रा,अश्वनी उपाध्याय शामिल रहे।