सर्प के डसने से छात्र की मौत

जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया गांव की है घटना

UP TIMES NEWS- जनपद बांदा में सर्प के काटने से एक छात्र की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।

बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव निवासी 13 वर्षीय कालका पुत्र चुन्नू निषाद गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह में पढता था। शनिवार की रात जमीन पर सो रहा था। तभी सर्प ने उसकी आंख की भौ में डस लिया। काफी देर बाद दुकान से घर पहुंची मां रामरती को कालका ने सर्प के डस ने की बात बताई कुछ देर बाद उसे उल्टी होने लगी। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी जसपुरा मे भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो ने उसकी हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन अस्पताल न ले जाकर ओझाओ के पास झाड़ फूक करवाने ले गए। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो मे कोहराम मच गया। घटना के समय मृतक का पिता और मां अपनी खुद की किराना दुकान में बैठे थे। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। सूचना पाकर एसडीम अंकित वर्मा और हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच गए। जहां अधिकारियों ने परिजनों से वार्ता करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है मामले की जांच पड़ताल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!