दुकान से घर जाते समय झपटा कुत्तों का झुंड
जनपद बांदा के गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हृदय विदारक घटना
उत्तर प्रदेश- बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुकान से घर जा रहे मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।
जनपद बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के पतरहा गांव निवासी 4 वर्षीय कृष्णकांत उर्फ कृष्णा पुत्र पंकज कुशवाहा बुधवार की सुबह घर से दो सौ मीटर दूर स्थित परचून की दुकान से बिस्कुट लेकर घर लौट रहा था। तभी सूना मौका देख आवारा कुत्तो ने उसे घेर लिया। कुत्ते उसका पैर पकड़ कर घसीट कर सूनसान जगह पर ले गए। कृष्णा को नोच नोच कर मार डाला। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पड़ोसी महिला ने देखा तो पत्थर मार कर कुत्तो को भगाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव देखते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। कृष्णा उसका इकलौता पुत्र था। उसके चार बेटी है। अचानक हुई इस घटना से मां गीता का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
कोई नहीं सुन सका मासूम की चीख
सुनसान इलाके में मासूम को घसीट कर ले जाने के बाद उसकी चीखेकोई नहीं सुन सका। जिस वक्त आवारा कुत्ते उसे घसीट कर लिए जा रहे थे। उसी वक्त गांव में डीजे के साथ कावड़ यात्रा आई थी। गांव के लेाग गांव यात्रा देखने में व्यस्थ थे। मासूम चीखता चिल्लाता रहा । लेकिन डीजे की आवाज में कृष्णा की चीखे किसी को सुनाई नही दिया। इसी बीच पड़ोसी महिला बेल पत्ती तोड़ने गई थी। तब उसने देख लिया। नही तो कुत्ते कृष्णा को नोच नोच कर पूरा खा जाते उसका नामो निशान मिट जाता।