चकबंदीके कार्यो की बाँदा डीएम ने की समीक्षा
बाँदा जनपद में 40 गावों में चल रहा चकबंदी का कार्य
UP TIMES NEWS- चकबंदी के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कब्जा परिवर्तन का कार्य समय से पूरा कराए। उपरोक्त निर्देश डीएम ने चकबंदी से संबंधित आयोजित बैठक में दिए।
जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने चकबन्दी अधिकारियों एवं सहायक चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिये कि चकबन्दी वादों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पुराने चकबन्दी वादों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए, अधिक दिनों तक वाद लम्बित नही रहने पायें। उन्होंने जिन 40 गाॅवों में चकबन्दी का कार्य किया जा रहा है। उसमें धारा-9, पडताल का कार्य एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश चकबन्दी अधिकारी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि चकबन्दी लेखपालों एवं कर्मियों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबन्दी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामवार चकबन्दी के कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्राम माचा एवं परसौडा में प्राप्त आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पिपरोदर बांगर एवं सजेरी में चक निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि बरियारी में पडताल का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चकबन्दी कार्यों में तेजी लाते हुए कार्यों को सम्पादित करें। उन्होंने चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिये कि चकबन्दी कार्य में गाॅवों के भूमि विवाद, चकरोड एवं भूमि सम्बन्धी पैमाइश आदि के विवाद समाप्त करते हुए चकबन्दी कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने पडताल एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश चकबन्दी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप संचालक चकबन्दी माया शंकर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफानउल्ला खाॅ एवं चकबन्दी अधिकारी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।