आकाशीय बिजली के दौरान मोबाइल टावर से रहे दूर

आंधी तूफान तथा आकाशीय बिजली को लेकर डीएम ने जारी की एडवाइजरी

बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों में रहने की दी नसीहत

UP TIMES NEWS- मौसम विभाग द्वारा बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली को लेकर प्रदेश के जनपदों को अलर्ट किया है। मौसम विभाग के अलर्टनेस के बाद जिलाधिकारी जे०रीभा, एवं अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने जनपद वासियों को बचाव संबंधी एडवाइजरी जारी की है। साथ ही प्रशासन ने बारिश तथा आकाशीय बिजली से बचाव संबंधी आवश्यक टिप्स दिए हैं।

वज्रपात एवं आंधी तूफान तथा आकाशीय बिजली के दौरान क्या करें

  1. पक्के मकान की शरण में चले जाएं l
  2. खिड़की, दरवाजे एवं बरामदे से दूर रहें l
  3. पेड़, मोबाइल टावर, बिजली के खंभों, कच्चे मकान, तालाब, जलाशय से दूरी बना कर रखें l
  4. खराब मौसम में बच्चों को बाहर न खेलने दें, लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैण्डपम्प आदि को न छुएं।
  5. यदि खुले खेत में फंस गये हैं तो दोनों कानों को बंद कर पैरों को सटा लें तथा घुटनों का टेक लेकर उकड़ू बैठ जाएं l
  6. वर्षा, आंधी तूफान, आकाशीय बिजली एवं बदलते मौसम का सटीक पूर्वानुमान देगा बहुउपयोगी सचेत एप एवं दामिनी एप जिससे कि प्रशासन, स्वयंसेवक तथा जागरुक लोगों द्वारा पूर्व चेतावनियों एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुचांकर आपदा से होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है। l गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है दामिनी ऐप एवं सचेत एप l

आकाशीय विद्युत के परिप्रेक्ष्य में सावधानियों हेतु-

क्या नहीं करें

  1. पेड़ के नीचे ना खड़े हों l
  2. दीवार के सहारे टेक न लगायें l
  3. धातु युक्त नल एवं फ्रिज को न छुएँ l
  4. धातु से बने छाते का प्रयोग न करें l
  5. घरों में चलने वाले भारी विद्युत उपकरणों को प्लग से अलग कर दें।
  6. खुल वाहनों मेे सवारी न करें, बचाव के लिए जमीन पर न लेटें तथा तैराकी या नौकायन न करें।

आँधी तूफान के दौरान कुछ इस तरह बरते सावधानी

धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग न करें एवं पेड़ की शरण बिल्कुल न ले जाये।
गौरतलब हो कि मानसून की स्थिति एवं मौसम की स्थिति को देखते हुए जनपद में जनपद वासियों को हर क्षति से बचाने हेतु जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी किया। ताकि हर आपदा के प्रभावों को न्यून किया जा सके। जन हानि से विविध हानियों से बचा जा सकें। फिर भी किसी प्रकार की आपदा के आने पर जनपद में इमरजेंसी आपरेशन कक्ष के टोल फ्री नम्बर-1077, 05192 285260 पर 24×7 पर मदद पा सकते हैं।

टिन की छत, होर्डिंग, क्षतिग्रस्त मकान, पेड़, बिजली के खंभे एवं मोबाइल टावर से दूर रहें l

घर के बाहर या छत पर रखी हुई भारी वस्तुएं उड़ सकती हैं, इसलिये उन्हें बांधकर रख दें l

यात्रा कर रहे हैं तो सुरक्षित स्थान देखकर तत्काल रुक जाएं l

आँधी तूफान के दौरान क्या न करें——

धारदार एवं नुकीली वस्तुओं को खुले में न रखें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!