सपा का संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित

कार्यक्रम में मुख्य अतीत के रूप में पूर्व राज्य मंत्री ने की शिरकत

UP TIMES NEWS- शनिवार को समाजवादी पार्टी बांदा द्वारा शहर के एक मैरिज हाॅल में आरक्षण दिवस को संविधान-मानस्तम्भ स्थापना दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री उ०प्र०/सांसद, सन्त कबीरनगर लोकसभा लक्ष्मीकान्त पप्पू निषाद रहे। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्णा पटेल सांसद, बांदा-चित्रकूट लोकसभा, विशम्भर सिंह यादव विधायक बबेरू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० मधुसूदन कुशवाहा जिलाध्यक्ष ने की। मुख्य अतिथि ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए भाजपा सरकार में संविधान समाप्त होने जा रहा है, आरक्षण खत्म होने जा रहा है, वहीं पर सांसद कृष्णा देवी पटेल ने कहा कि बिहार में जल्द चुनाव होने वाले है। जिसमें भाजपा चुनाव आयोग को जेब में रख कर विपक्षि पार्टी के लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं। जिसका हम लोग लोक सभा में विरोध किया है। जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और पार्टी के लोगों का आभार व्यक्त किया। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। कार्यक्रम में पूर्व शिव शंकर सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शकील अली, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम अवतार भाऊ, इंद्रजीत यादव, शिव करण पाल, विवेक बिंदु तिवारी, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रजनी यादव, सुमन दिवाकर, ईशान सिंह लवी, प्रोफेसर जगनायक यादव प्रोफेसर सुनील यादव, ओम नारायण त्रिपाठी, वृंदावन वैश्य, राजकुमार गुप्ता, नासिर खान, कुदरत उल्ला, इमरान अली, नीलम यादव, नीलम गुप्ता, राकेश राजपूत, राजेश यादव, फूलचंद्र यादव, यशवंत यादव, नीलम कोटार्य, अर्चना पटेल, उर्मिला वर्मा, शगुफ्ता सिद्दकी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!