कमांडर ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण
अभिलेखो को चेक करने के साथ एसपी ने जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए किया प्रेरित
BANDA NEWS- अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। समय से कार्यालय में उपस्थित होने के साथ कार्यालय के अभिलेख मेनटेन रखें। उपरोक्त निर्देश एसपी ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को दिए।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन बांदा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में स्थापित विभिन्न कार्यालयों वाचक कार्यालय, साइबर क्राइम थाना, आईजीआरएस शाखा, अपराध शाखा, चुनाव सेल, गुमशुदा सेल, मॉनिटरिंग सेल, यूपी-112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, रेडियो शाखा आदि का निरीक्षण कर एसपी पलाश बंसल ने अभिलेखों को अद्यावधिक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यों के प्रति और अधिक जिम्मेदारी,एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही शस्त्रों के रखरखाव, वाहनों की स्थिति,आदि का भी अवलोकन कर एसपी पलाश बंसल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज के अलावा सर्किल के सभी क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।