श्रावस्ती-ट्रैक्टर मिक्सर ने बाइक सवार दंपति सहित ली पांच की जान

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में हुआ दर्दनाक हादसा

दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर खड़ा कर हुआ फरार

UP TIMES NEWS- ट्रैक्टर मिक्सर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी उनके दो बच्चों सहित पांच की दर्दनाक मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। बदला चौराहा से शंकरपुर मार्ग पर ट्रैक्टर-मिक्सर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दंपती और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायल को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में हरबंसपुर के पास हुआ। मूल रूप से बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा निवासी विजय कुमार वर्मा (32) सुबह अपनी पत्नी सुनीता देवी (28), मंगलवती (40), नीतू (30), नीतू की बहन ज्ञानवती (09) और एक साल की मासूम बच्ची के साथ बाइक से रुपईडीहा थाना क्षेत्र के मधनगरा जा रहे थे। हरबंशपुर पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर-मिक्सर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विजय, मंगलवती, नीतू और ज्ञानवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुनीता और एक साल की मासूम बच्ची घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। एसपी घनश्याम चौरसिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना। वहीं एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम और सीओ सतीश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-मिक्सर को कब्जे में लिया है। वही दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!