बुजुर्गों के लिए कारगर है सवेरा योजना

डीआईजी चित्रकूट धाम ने सुनी पेंशनरों की समस्याएं

समस्या सुनने के साथ जनरल ने निराकरण का दिया भरोसा

UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश डायल 112 द्वारा पूरे प्रदेश में चलाई जा रही सवेरा योजना के तहत हर बुजुर्ग की समस्या का समाधान किया जाएगा। आपातकालीन की स्थिति में सभी बुजुर्ग सवेरा योजना का लाभ उठाएं। इसके अतिरिक्त साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर के अलावा बिना किसी देरी के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराये।
नवीन सभागार पुलिस लाइन बांदा में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की उपस्थिति में मण्डलीय पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक की गई। बैठक में मण्डल के चारों जनपदों- बांदा,महोबा,चित्रकूट व हमीरपुर के पुलिस पेंशनर्स ने भाग लिया। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस के द्वारा पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को सुना गया। तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस पेंशनर्स को वरिष्ठ नागरिकों हेतु डायल यूपी-112 द्वारा चलाई जा रही सवेरा योजना के बारे में डीआईजी राजेश एस के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। डीआईजी राजेश एस ने कहा कि सवेरा योजना वरिष्ठ नागरिकों हेतु डायल यूपी-112 द्वारा चलाई जा रही एक विशिष्ट योजना है। जिसके अन्तर्गत पंजीकृत सभी वरिष्ठ नागरिकों किसी भी आपात स्थिति या आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाती है। बैठक के दौरान एसपी पलाश बंसल के द्वारा सभी को साइबर अपराध के तरीकों तथा उससे बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। एसपी ने बताया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में घबराएं नहीं,बल्कि तुरंत इसकी शिकायत 1930 या स्थानीय थाने पर दर्ज कराएं। या फिर स्थानीय पुलिस की मदद ले। बैठक में सीओ पीयूष पांडेय, प्रतिसार निरीक्षक वेद मणि मिश्रा के अलावा बांदा पेंशनर संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह कछवाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!