जादूगर ने जादू से माला बनाकर विधायक को किया सम्मानित
अमृत महोत्सव पर आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम
UP TIMES NEWS- आजादी का चल रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जादूगर ने जादू की माला एमएलए को सम्मानित किया। यह नजारा देख दर्शक भी भाव विभोर हो गए। तालियां बजाकर लोगों ने जादूगर का गर्म जोशी से स्वागत किया।
आदर्श बजरंग विद्यालय इंटर कॉलेज में केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर सी योगा एंड पार्टी, द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव तथा गरीब कल्याण योजना एवं अन्य सरकारी नीतियों का प्रचार प्रसार कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रसिद्ध जादूगर आरसी योगा ने एक खाली बॉक्स से अपने जादू के चमत्कार के द्वारा फूलों की सुंदर माला बनाकर मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को, पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जादुई माले से जादूगर आरसी योगा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बजरंग विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश पांडे एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का मौजूद लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कलाकारों का तालियां बजाकर स्वागत करने के साथ-साथ कार्यक्रम की भी सराहना की।