समाधान दिवस के दौरान कमिश्नर तथा डीआईजी ने अधीनस्थों को दिए निर्देश
चित्रकूट जनपद के राजापुर थाने में आयुक्त तथा डीआईजी ने समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं
UP TIMES NEWS– पारिवारिक मामलों को मौके पर जाकर ही निस्तारित कराये। शिकायत निस्तारण के नाम पर फरियादी को बार-बार परेशान न करें। अगर बेवजह परेशान करने की शिकायत मिली तो संबंधित कर्मचारी अधिकारी इसके जिम्मेदार होंगे। उपरोक्त निर्देश समाधान दिवस के दौरान कमिश्नर चित्रकूट धाम ने दिए।
आयुक्त चित्रकूट धाम अजीत कुमार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस के साथ जनपद चित्रकूट के थाना राजापुर में जाकर समाधान दिवस पर समस्याएं सुनी। समस्याओं को सुनने के साथ आयुक्त तथा डीआईजी ने कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी कराया। कमिश्नर अजीत कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद वाले प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भेजकर समाधान कराया जाए। महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। महिलाओं और छोटी बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग केंद्रों और मुख्य चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जाए। आयुक्त ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। डीआईजी परिक्षेत्र राजेश एस ने निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित जितने भी मामले हो उन्हें सामंजस बनाकर राजस्व तथा पुलिस के अधिकारी निस्तारित कराये। इस दौरान जिलाधिकारी चित्रकूट तथा एसपी अरुण कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।
आयुक्त श्री अजीत कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग के सभी अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और थाना एवं तहसील स्तर पर ही समाधान कराने का भरसक प्रयास करें, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला एवं मंडल स्तर पर भटकना न पड़े।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे जनता का शासन-प्रशासन में विश्वास और अधिक मजबूत हो।