डीएम से शिकायत कर लाइन का कार्य रोके जाने की उठाई मांग
banda news– मोहल्ले की गली से गुजर रही एचटी लाइन का मोहल्ले वासियों ने कड़ा विरोध जताया है। डीएम से शिकायत कर लाइन न खींचे जाने की मांग की है।
डीएम जे रीभा को शिकायती पत्र देते हुए शिक्षक कॉलोनी तिन्दवारी रोड के मोहल्ले वासियों ने बताया कि मुख्य रास्ते नहरिया रोड का रास्ता लगभग 10 से 12 फीट की हैं। मुख्य रास्ते में जारी फीडर की 11000 केवी० की लाइन जो पहले से ही तिन्दवारी रोड रो गई है, इस लाइन को मुहल्ले के संकरे रास्ते नहरिया रोड में स्थानांतरित की जा रही है। जिससे मुहल्ले का रास्ता अवरोध होने व जानमाल का खतरे का सामना करना पड सकता है। वही इसके अलावा छायादार हरे भरे पेड भी काटे जाने की सम्भावना है।
मोहल्ले वासियों ने डीएम से मांग की है कि एचटी लाइन का स्थानान्तरण अनयत्र जगह से कराने की कृपा करे। जिससे मुहल्लेवासियों के जानमाल व रास्ते की सुरक्षा हो सकें। हम सब आपके आजीवन आभारी रहेंगें। ज्ञापन देने में दिनेश पटेल एडवोकेट,जयनारायण श्रीवास,उमाशंकर वर्मा,अशोक बुंदेला,राजेश मिश्रा, संदीपकुमार,धनराज, गयाचरन,राजेंद्र त्रिपाठी, रोहित गुप्ता,रवि प्रजापति,सत्येंद्र कुमार, जयकरण यादव,रमाकांत त्रिपाठी, राजू गुप्ता,शिवकुमार यादव,राजेश श्रीवास आदि मौजूद रहे।