बंधक बनाने के बाद कई दिनों तक की मारपीट
यूपीआई के माध्यम से खाते में ट्रांसफर कराई रकम
UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। परिचितो ने सुपरवाइजर को फोन करके बुलाने के बाद बंधक बना लिया। कई दिनों तक मारपीट करते रहे इसके बाद उसके यूपीआई से 5 लाख की फिरौती भी वसूल ली। चंगुल से छूटने के बाद सुपरवाइजर थाने पहुंचा। एक्शन में आई पुलिस ने पति-पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बांदा। फोन करके बुलवाने के बाद कई लोगों ने सुपरवाइजर का अपहरण कर लिया। बंधक बनाने के बाद उससे पांच लाख की फिरौती मांगी। चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित थाने पहुंचा। पुलिस ने पति-पत्नी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से जेवरात तथा नगदी बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में विश्वासघात कर अपहरण कर व बंधक बनाकर फिरौती वसूलने वाले 04 अभियुक्तों को मंगलवार को थाना चिल्ला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। एडीशनल एसपी शिवराज ने बताया कि दयाराम पुत्र गंगादीन निवासी पुराना कानपुर जनपद कानपुर नगर जो की कानपुर नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है, वही किराए का कमरा लेकर रहता है उसी मकान में थाना चिल्ला क्षेत्र का रहने वाला शिवगोविन्द सोनी उर्फ पिंटू सोनी अपनी पत्नी मोना देवी के साथ रहता था जिससे दयाराम की पहचान हो गई थी। कुछ दिन पूर्व पिंटू सोनी वह मकान छोड़कर अपने परिवार के साथ फतेहपुर आकर रहने लगा। विगत 11 जुलाई को मोना देवी ने दयाराम को फोन करके फतेहपुर आने को कहा और बोली चाचा कुछ जरूरी बात करनी है, जब दयाराम फतेहपुर पहुंचा तो लखनऊ बाईपास के पास शिवगोविन्द सोनी उर्फ पिंटू सोनी, उसकी पत्नी मोना देवी उसका भाई बजरंगी सोनी तथा दो अन्य लोग एक ऑटो में उसका अपहरण कर उसे अपने घर कस्बा चिल्ला ले गए और वहां बंधक बनाकर मारपीट कर फिरौती मांगने लगे। अभियुक्तों ने दयाराम की सोने की चेन, अंगूठी तथा 15000 रुपए छीन लिए अभियुक्तों द्वारा तमंचे के बल पर दयाराम से उसकी यूपीआई आईडी का पिन प्राप्त कर 299800 रूपये मोना देवी के खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़ित दयाराम 14 जुलाई की रात्रि में उनसे बचकर थाना चिल्ला पहुंचा। थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत करते हुए 04 अभियुक्तों को चिल्ला बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकार किया अभियुक्त शिवगोविन्द सोनी उर्फ पिन्टू सोनी ने बताया कि वह कानपुर में रहकर ऑटो चलाता था तथा अपने परिवार के साथ उसी मकान में रहता था जहां दयाराम किराए पर रहता था उसकी पत्नी मोना देवी और दयाराम की फोन पर बातचीत होती थी जिस कारण उसने वह मकान छोड़ दिया और फतेहपुर आ गया। उसने अपनी पत्नी मोना देवी भाई बजरंगी सोनी तथा अन्य दो साथियों के साथ मिलकर दयाराम का अपहरण कर 5 लाख फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। अभियुक्तों के कब्जे से 03 लाख 69 हजार 800 रुपये, एक अदद अंगूठी पीली धातु, एक अदद टूटी हुई चैन पीली धातु, 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, एक ऑटो (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम शिवगोविन्द सोनी उर्फ पिन्टू सोनी पुत्र भाईचन्द्र सोनी निवासी कस्बा चिल्ला थाना चिल्ला, चंद्रकान्त तिवारी उर्फ आशू तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी निवासी शास्त्रीनगर कस्बा बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर, बजरंगी सोनी पुत्र भाईचन्द्र सोनी निवासी कस्बा व थाना चिल्ला हाल पता रेल बाजार देवीगंज थाना राधानगर जिला फतेहपुर, मोना देवी पत्नी पिन्टू सोनी निवासी कस्बा व थाना चिल्ला हाल पता रेल बाजार देवीगंज थाना राधानगर जिला फतेहपुर बताया। वहीं वांछित अभियुक्त प्रकाश शुक्ला पुत्र कृष्णदत्त शुक्ला निवासी शास्त्री नगर कस्बा बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर की तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामदिनेश तिवारी, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी उत्कर्ष सिंह, मुकेश कुमार सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मुख्तार अहमद, आरक्षी मुकेश कुमार सोनकर तथा महिला आरक्षी आरती शामिल रही।