रायबरेली-कुर्सी की रही ऊंचाई,योगी के मंत्री ने दी सफाई

बैठक के दौरान मंत्री की कुर्सी ऊंची होने के मामले ने पकड़ा तूल

सफाई देने के साथ मंत्री ने लंबाई ज्यादा होने का किया दावा

UP TIMES NEWS- राहुल गांधी से मंत्री की कुर्सी की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। वही योगी सरकार के मंत्री ने कुर्सी मामले में अपनी सफाई दी है।
राहुल गांधी बीते दो दिनों से रायबरेली में हैं। राहुल गांधी दिशा की मीटिंग में योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बगल में बैठे। बैठने पर राहुल की कुर्सी की ऊंचाई दिनेश सिंह की कुर्सी की ऊंचाई से कम लग रही थी। अब इस पर दिनेश सिंह ने सफाई दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान छोटी-बड़ी कुर्सी के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर की कृपा है कि हमारी लंबाई से राहुल से बड़ी है, लेकिन वह हमसे बड़े नेता हैं। वह अपनी पार्टी के मालिक हैं और हम अपनी पार्टी के छोटे कार्यकर्ता।
यह ईश्वर की कृपा है कि जब राहुल मेरे बगल में होते हैं तो मैं उनसे कुछ ऊंचा दिखता हूं। इसमें कोई दो राय नहीं है। बैठक के दौरान राज्यमंत्री के सुर बदले नजर आए और उन्होंने राहुल गांधी व किशोरीलाल शर्मा के नाम के आगे जी लगाया और कहा कि हम सब मिलकर जिले के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
इसमें जिले के अधिकारियों की बेहतर भूमिका है। दिशा की बैठक में जिन कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई, उनमें तेजी लाने की बात कही गई। दरअसल, बुधवार को राज्यमंत्री ने राहुल गांधी का न सिर्फ काफिला रोक दिया था, बल्कि उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चोर बताया था। बहन प्रियंका वाड्रा को सूर्पनखा कहा था। इसके दूसरे दिन ही बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री के सुर बदले नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!