नैतिक शिक्षा का भी बच्चों को कराये ज्ञान

शिक्षा तथा स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को मेनटेन करने के लिए कमिश्नर की विभागों में जारी है छापेमारी

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हरदौली का आयुक्त ने किया निरीक्षण

UP TIMES NEWS- आयुक्त, चित्रकूटधाम अजीत कुमार के द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मुहिम लगातार जारी है। मंगलवार को कमिश्नर ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, हरदौली शहर बाँदा का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाएं देखी।
आयुक्त चित्रकूट धाम अजीत कुमार ने कक्षा-7,11 एवं कक्षा-12 के कक्षाओं में जाकर अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद कर किया। छात्र-छात्राओं से कमिश्नर ने शैक्षिक एवं मूलभूत सुविधाओं संबंधित फीडबैक लिया। छात्रो द्वारा बताया गया कि उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म एवं पुस्तकें प्राप्त हो चुकी हैं। जबकि जूते-मोजे अभी नहीं मिले हैं। भोजन व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि नाश्ता, दोपहर व रात्रि का भोजन समय से एवं नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है। इसके उपरांत आयुक्त ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, शौचालय, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जो संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के उपरांत आयुक्त अजीत कुमार ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों से व्यवहार करते समय संवेदनशीलता और सम्मानपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया जाए। बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, अपितु नैतिक शिक्षा, अनुशासन और मूल्यों की भी शिक्षा प्रदान करे। शिक्षकगण समय से विद्यालय आएं एवं अध्यापन कार्य को गंभीरता से करें। इसके अलावा स्वच्छता, पोषणयुक्त भोजन एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता में कोई कमी न आने पाए। विद्यालय में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आवश्यक दवाओं एवं प्राथमिक उपचार सामग्री की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित कराये। आयुक्त अजीत कुमार ने साफ निर्देश दिए हैं कि बच्चों का सर्वांगीण विकास केवल शिक्षण से नहीं,अपितु बेहतर वातावरण,नैतिक संस्कार एवं पोषणयुक्त देखरेख से संभव है। कमिश्नर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आश्रम पद्धति विद्यालयों को अनुकरणीय शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि शिक्षा के प्रति लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!