पाकिस्तान कनेक्शन मिलने पर पूछताछ के दौरान छात्रा ने किया सनसनी खेज खुलासा
प्रयागराज में पकड़ी गई बिहार की छात्रा से जारी है पूछताछ
UP TIMES NEWS- प्रयागराज में पकड़ी गई बिहार की छात्रा का पाकिस्तान कनेक्शन मिलने पर पूछताछ के दौरान छात्र ने सनसनी खेज खुलासा किया है। उसका कहना है कि वह पाकिस्तान युवक से शादी करना चाहती है। इसलिए वह पाकिस्तान जाना चाहती है।
“मुझे हिंदुस्तान पसंद नहीं है इसलिए पाकिस्तान जा रही थी। पाकिस्तान के लोग अच्छे हैं लेकिन मैं जा नहीं सकी।” महाबोधि एक्सप्रेस से मिली छात्रा के मन में पाकिस्तानी युवक ने भारत के खिलाफ इतना जहर भर दिया कि वह अपने ही देश में नहीं रहना चाहती है। यह इच्छा उसने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की पूछताछ में जाहिर की जिसे सुनकर अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। महाबोधि एक्सप्रेस से मिली छात्रा के पाकिस्तानी कनेक्शन पर आईबी सतर्क हो गई। प्रयागराज और वाराणसी की आईबी ने छात्रा से लंबी पूछताछ की। चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के पास पहुंची छात्रा से खुफिया एजेंसी ने कई सवाल किए। पूछा कि पाकिस्तान क्यों जाना है, किससे मिलना है, किससे बात होती है, कैसे युवक के संपर्क में आई। इस पर छात्रा का जवाब था कि पाकिस्तान बहुत अच्छा है। बस मुझे पाकिस्तान जाना था। इसलिए परिवार को बिना बताए बिहार से आ गई लेकिन न जाने कैसे मैं फंस गई और पुलिस ने पकड़ लिया। उसने कहा कि अब वापस घर नहीं जाना है क्योंकि जाऊंगी तो घरवाले गुस्सा होंगे। करीब एक घंटे तक आईबी के सवालों पर छात्रा इतना ही कहती रही कि उसे सिर्फ पाकिस्तान पसंद है। उसने कहा कि वह पाकिस्तानी युवक से शादी करना चाहती है। उसे दिल्ली जाना था और वहां से वह पाकिस्तान चली जाती। छात्रा के जवाबों से साफ है कि पाकिस्तानी युवक ने उसके मन में अपने ही देश के खिलाफ इतना जहर भर दिया कि अब वह अपने घर वालों के पास तक जाने को तैयार नहीं है। वहीं,आईबी छात्रा के मोबाइल फोन से युवक की इंस्टाग्राम आईडी और उनके बीच हुई व्हॉट्सएप चैटिंग को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। वही उम्मीद है की छात्रा का डाटा जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा।
एजेंट से मिलने की जताई जा रही आशंका
खुफिया एजेंसी को छात्रा से कई ऐसे जवाब मिले जिससे पाकिस्तानी एजेंटों से उसके संपर्क की आशंका भी गहरा गई है। आईबी छात्रा के बयानों के आधार पर प्रयागराज, वाराणसी, बिहार समेत अन्य जिलों और राज्यों में किसी एजेंट के होने की आशंका जता रही है। खुफिया एजेंसी इन सभी पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। बताया गया कि अब मामले की जांच बिहार पुलिस करेगी। जांच को लेकर बिहार पुलिस छात्रा को अपने साथ ले गई है।
छात्रा के मोबाइल फोन की जारी है छानबीन
छात्र के मोबाइल फोन की छानबीन लगातार जारी है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) ने भी छात्रा से लंबी पूछताछ की। छात्रा के मोबाइल फोन को खंगाला गया लेकिन एलआईयू को उसमें कुछ खास नहीं मिला। हालांकि एलआईयू ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है। ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।